Jharkhand

महिला और पुरूष का शव बरामद, हत्या की आशंका

प्रतीकात्मक तस्वीर

हजारीबाग , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनी जरा गांव के एक खेत के पास से एक महिला और पुरुष का शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस दोनों शव की पहचान करने में जुटी हुई है ।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल दोनों शव को पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मामला प्रेम प्रसंग में की गई हत्या का लगता है।

विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार

Most Popular

To Top