CRIME

चुनार: परमहंस आश्रम के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव।

मीरजापुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के परमहंस आश्रम पावर हाउस के पास गुरुवार की रात को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, चुनार थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

मौके का निरीक्षण और साक्ष्य संकलन

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिशें की जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सटीक जानकारी मिल सकेगी।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमों को साक्ष्यों के आधार पर घटना की तह तक पहुंचने और जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।

शव मिलने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top