CRIME

नाले में मिला अज्ञात युवक का शव 

Photo

बराबंकी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को रामसनेहीघाट काेतवाली क्षेत्र की चौकी हथौंधा क्षेत्र अंतर्गत कोटवा सड़क से सिद्धौर मार्ग के निकट नाले में आधा चेहरा कटा हुआ शव को ग्रामीणों ने देखा। सूचना पुलिस को दी। स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए जामा तलाशी ली। जेब में स्मैक पीनेे वाली पन्नी तथा नशे की दवाई का रेपर मिला। शव की शिनाख्त करवाने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन शव कि पहचान नहीं हो पाई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शव के शिनाख्त का प्रयास जारी है। जेब में स्मैक भी बरामद हुई है। पीने के उपकरण भी मिले हैं। एक तरफ का चेहरा जंगली जानवर ने खाया है। उम्र लगभग 35 वर्ष के पास है। शव को पाेस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top