CRIME

गर्भवती भाभी की हत्या, जिस देवर पर हत्या का आरोप उसका भी शव मिला

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को एक गर्भवती विवाहिता की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। भाभी की हत्या के मामले में जिस देवर को आरोपित बनाया गया था, उसका शव शुक्रवार को मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना नारखी क्षेत्र के गांव मर्सलगंज निवासी खुशबू (23) के पिता दिलीप ने थाना नारखी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसने अपनी पुत्री खुशबू की शादी पांच वर्ष पूर्व फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला बलू निवासी अभिषेक के साथ की थी। आरोप है कि खुशबू 9 जनवरी को जब दवा लेने चनौरा गांव आ रही थी तभी अभिषेक, उसके भाई राघव और अभिषेक के चचेरे भाई सुमित ने नगला अखई कोटला रोड के समीप अतिरिक्त दहेज की खातिर गाड़ी से कुचलकर उसकी पुत्री खुशबू की हत्या कर दी।

इस मामले में इंस्पेक्टर नारखी थाना मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि खुशबू के पिता की तहरीर के आधार पर अभिषेक, सुमित और राधव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर खुशबू की हत्या के मुकदमे में वांछित चचेरे देवर सुमित का शव शुक्रवार को फरिहा थाना क्षेत्र में गांव धवारा के पास मिला है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। फरिहा थाना के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के खिलाफ नारखी थाने में केस दर्ज था। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top