जालौन, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के अकबरपुर इटौरा गांव में स्थित एक तालाब में 15 वर्षीया किशोरी का शव मिला है। मृतका की पहचान रिंकी अहिरवार के रूप में हुई है, जो 9 जनवरी से लापता थी।
शनिवार को गांव के मंदिर के पास स्थित तालाब में ग्रामीणों ने एक शव तैरता देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं, मृतका के पिता मटोले अहिरवार ने गांव के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में कालपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि किशोरी की बड़ी बहन ने किसी से बात करने को लेकर उसे डांटा था। जिसके बाद वह घर से चली गई थी।
पुलिस ने किशोरी के लापता होने पर पहले ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा