Uttar Pradesh

गंगा में नहाते समय किशोर गहरे पानी में डूबा, शव बरामद

गंगा में गोताखोर:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असि घाट पर रविवार को गंगा में स्नान करते समय झारखंड निवासी किशोर गहरे पानी में डूब गया। जब तक गोताखोर निकालते उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने मशक्कत के बाद गहरे पानी से किशोर के शव को बरामद कर लिया।

झारखंड निवासी बाबी (17) अपने परिजनों के साथ असि घाट पर स्नान कर रहा था। उसे गहरे पानी में जाता देख वहां मौजूद जल पुलिस के जवानों ने टोका लेकिन बाबी ने उनकी नही सुनी। बताता रहा कि उसे तैरना आता है। इसी दौरान वह फिसल कर गहरे पानी में समा गया। यह देख वहां मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगा दी। साहसी युवा जब तक उसे पानी से निकालते उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, असि घाट पर चर्चा रही कि किशोर ने पुलिस की बात मान ली होती तो उसकी मौत नहीं होती। मौत ही उसे यहां खींच लाई। असि घाट पर खुली जल व पर्यटक पुलिस चौकी पर यदि प्रभारी नियुक्त होते तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी सख्ती से लोगों को गहरे पानी में जाने से रोक देते।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top