नारनौल, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नारनौल में रेल की चपेट में आने से राजस्थान के नागौर जिले के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसका शव सोमवार को रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि गांव मिर्जापुर बाछौद की हवाई पट्टी के पास रेलवे लाईन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
इसके बाद रेलवे जीआरपी के राज सिंह तथा सुनीता मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेने के बाद उन्होंने उसकी पहचान के लिए तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम धन्नाराम, उम्र करीब 45 साल तथा वह राजस्थान के नागौर का रहने वाला है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने शव को पटरी के बीचों बीच पड़ा हुआ देखा। उसकी बाइक पटरियों से दूर खड़ी हुई मिली है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
