Uttar Pradesh

शादी के पांचवे दिन फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव

फोटो

– मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजन पर लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप

औरैया, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के करके का पुरवा में शादी के पांचवे दिन विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पड़ोसियों की जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजन पर हत्या कर शव लटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी मनोज कुमार की बेटी हिमानी 19 की शादी पांच नवंबर को करके का पुरवा निवासी शिवम के साथ हुई थी। भाई हेमंत ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे बहन से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। सोमवार को वह लोग चौथी की रस्म पूरी करने आने वाले थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने बहन की मौत होने की जानकारी दी। जब वह परिजन के साथ करके का पुरवा आए तो बहन का शव कमरे में छत के कुंडे पर साड़ी के फंदे से मिला। ससुरालीजन मौके से गायब थे।अनहोनी पर मृतिका की बहन ऋचा, मां रेशमा बिलखने लगीं। सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार अजीतमल प्रतिभा पाल, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को फंदे से उतरवाया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मायके पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top