सिलीगुड़ी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से नवजात का शव गायब होने का एक सनसनीखेज मामला गुरुवार को सामने आया है। हालांकि शव कैसे गायब हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है। सिलीगुड़ी थाने के आईसी खुद मौजूद हैं। वहीं, पुलिस ने अस्पताल में नवजात की तलाश शुरू कर दी है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के ग्वालापट्टी निवासी एक प्रसूता ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया था। रात करीब 11 बजे प्रसूता को बताया गया कि उसके मृत बच्चे दिया है, लेकिन तब बच्चे का शव उन्हें नहीं सौंपा गया। अस्पताल की तरफ से प्रसूता के परिवार को गुरुवार सुबह शव सौंपा जाना था। प्रसूता के परिजन सुबह से ही अस्पताल में इंतजार कर रहे थे। काफी इंतजार के बाद दोपहर को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली कि मृत बच्चे का शव नहीं मिल रहा है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। खबर लिखे जाने तक नवजात शिशु के शव की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार