Haryana

पलवल: नहर में मिला नवजात का शव

File Photo

पलवल, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में गुरुग्राम कैनाल में एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी हरि किशन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि टोंका गांव निवासी फकरू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका मकान गुरुग्राम कैनाल (नहर ) के साथ बना हुआ है। नहर के पुल के पास उसके भाई इस्माइल ने चाय का खोखा खोल रखा है। शुक्रवार काे कुछ छोटे बच्चे नहर के पुल पर खेल रहे थे। उसी दौरान कैनाल (नहर) में एक बच्चा बहकर आता हुआ दिखाई दिया।

उसने व वहां खेल रहे बच्चों ने उसे नहर से बाहर निकाला तो बच्चा मृत अवस्था में था। उसके टूंड पर प्लास्टिक की चिमटी बंधी हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत उटावड़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छोटे बच्चे (बेबी) को कब्जे में ले लिया। देखने पर बच्चे के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस के अनुसार देखने से लग रहा है कि बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया गया है। पुलिस ने फकरू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की छानबीन में लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top