Madhya Pradesh

जबलपुर : बंद मकान में रहस्यमय ढंग से फांसी पर लटके मिले मां-बेटे के शव

बंद मकान में रहस्यमय ढंग से फांसी पर लटके मिले मां-बेटे के शव्

जबलपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । घमापुर थाना अंतर्गत सिद्ध बाबा क्षेत्र में बंद मकान में रहस्यमय ढंग से फांसी पर मां-बेटे के शव लटके मिले। संभवतः मां-बेटे ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि बड़ा बेटा आधारताल में रहता है।

पुलिस ने बड़े बेटे को फोन कर जब मौके पर बुलाया और दरवाजा तोड़ा तो मां-बेटे अलग-अलग कमरे में फांसी पर लटके हुए थे। मृतिका अपने छोटे बेटे के साथ घर पर अकेले रहती थी। पुलिस ने दोनों ही शवों को उतारने के बाद पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि आज सुबह से ही मां और बेटे घर से बाहर नहीं निकले है और दरवाजा अंदर से बंद है। वहीं मृतका के बड़े लड़के विनोद ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब छोटे भाई को फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया,काफी देर तक काॅल करने के बाद भी जब अजय ने फोन नहीं उठाया तो वह काम पर चला गया।

जानकारी के मुताबिक मृतिका माया रैकवार (60) छोटे बेटे अजय रैकवार (36) के साथ रहा करती थी। उनका बड़ा बेटा विनोद रैकवार परिवार के साथ आधारताल में किराए के मकान में रहता है। अजय मजदूरी करता था,जबकि बुजुर्ग मां घर पर रहती थी। पुलिस के अनुसार मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल मर्ग कायम कर मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top