Uttar Pradesh

लापता युवक का शव नाली में मिला, पुलिस जांच में जुटी

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना लाइन पार के रामनगर में गुरुवार को नाली में एक युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक बुधवार शाम से लापता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

थाना लाइन पार के रामनगर स्थित हॉस्पिटल वाली गली में गुरुवार को लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर जानकारी होते ही युवक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को लोगों की सहायता से नाली से बाहर निकाला और शव की पहचान कराने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद उसके परिजनों ने शव की पहचान पिंकू (35) पुत्र रमेश चंद निवासी हॉस्पिटल वाली गली के रूप में की।

परिजनों ने बताया की पिंकू शराब पीने का आदी था। वह शराब पीने के लिए बुधवार की शाम घर से निकल आया और सुबह तक घर नहीं पहुंचा। उसको सब जगह तलाशा गया परंतु उसका कोई पता नहीं चला। लोगों ने गुरुवार को नाले में पड़ा देखा तब हमको इसकी जानकारी हुई। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी तीन पुत्री और एक पुत्र को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल आई जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top