Haryana

फरीदाबाद में लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा

हाईवे से परिजनों को हटाती पुलिस।

फरीदाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ सेक्टर-62 आशियाना फ्लैट के पास एक युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार को हंगामा किया। परिजनों ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। वहीं शव को पुलिस ने कल कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की शव गृह में रखवा दिया था। परिजनों के विरोध की आशंका जताते हुए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है, ताकि कोई हंगामा न हो। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक दीपक 22 दिन से लापता था, जिसका आशियाना फ्लैट के पास खाली प्लाट में झाडिय़ों में गली सड़ी हालत में शव बरामद हुआ है। आदर्श नगर थाने में मृतक के परिजनों ने दीपक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है और पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। परिजनों का कहना था कि घटना से कुछ दिनों पहले विशेष समुदाय द्वारा एक नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी थी। जिसको लेकर विरोध करने वालों में दीपक भी शामिल था, उस समय दीपक को विशेष समुदाय द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गौ रक्षा बजरंग फोर्स अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने भी पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाए थे। बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि आशियाना फ्लैट में रह रहे कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने ही दीपक को देख लेने की धमकी दी थी। उन्हें शक है कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा दीपक का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है। वहीं घटना के दूसरे दिन जहां पुलिस ने बादशाह खान से अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया, दूसरी ओर मृतक दीपक के परिजनों ने बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top