
फिरोजाबाद, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार को दो दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच में जुट गई है। नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला सदा निवासी अवनीश कुमार (40) दो दिन से लापता चल रहा था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को ग्रामीणों ने थाना सिरसागंज क्षेत्र के बाबा की शाला के निकट एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान लापता अवनीश के रूप में की। परिजनों का आरोप है कि पत्नी से कहासुनी के बाद अवनीश दाे दिन पूर्व घर से कहीं चला गया था। खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
