Jharkhand

लापता बच्चे का जंगल में मिला शव

लाेहरदगा, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदुर्वर्ती ग्रामीण क्षेत्र उरु ग्राम से लापता ढाई साल के बच्चे का शव रविवार देर शाम जंगल से बरामद किया गया है।

गत सात मार्च काे ढाई साल का बच्चा लापता हाे गया था। बताया जाता है कि उरु निवासी विनोद महतो का ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष महतो खेलते खेलते गांव से लापता हो गया था। शनिवार को सेन्हा थाना में लिखित देते हुए परिजनों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रशासन से अपील किया था। लापता बच्चे का शव घर से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर जंगल में शव होने की सूचना लकड़हारे ने बच्चे के परिजनों को दी। साथ ही बताया जाता है कि परिजनों ने लापता बच्चे की सूचना सेन्हा थाना में देते हुए पूर्व में प्रशासन से अप्रिय घटना होने का संदेह व्यक्त किया था। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है और चर्चा का विषय बना हुआ है। ढाई साल के बच्चे के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए ग्रामीणों ने कहा अबोध बच्चे के साथ इस घटना को अंजाम देना मानवता को शर्मशार करने वाला है।वहीं घटना को लेकर परिवार वाले कुछ भी कहने के हालत में नही है। ग्रामीणाें ने पुलिस ने घटना काे अंजाम देने वाले अपराधियाें काे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना काे लेकर ग्रामीणाें में काफी आक्राेश है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top