नवादा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के नरहट थाने के छोटी पाली गांव से 1 जनवरी से ही रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय काब्य की लाश शुक्रवार को गांव की तालाब से मिली। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही कब और कैसे मौत हुई का पता लग सकेगा। 2 जनवरी को परिजन ने स्थानीय थाने में लिखित रूप से सूचना देकर अपहरण की आशंका जताई है. सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम साथ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी रही. 16 दिनों तक पुलिस को काब्य का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को जब तालाब में शव को देखकर ग्रामीणों ने परिजन को सूचना दी, तब गांव में कोहराम मच गया। लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह घटना नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद हिसुआ के छोटी पाली की बतायी गयी है. 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह अपनी ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी, तभी 1 जनवरी को दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गयी थी. बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है, वह अपनी नानीघर छोटी पाली ग्राम आई हुई थी.
बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा बच्ची अचानक गायब हो गयी थी , उन्होंने आशंका जताते हुए बताया था कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. एक फोन भी बालिका के नाना के पास आया था, उसने देर शाम तक बच्ची को मुक्त करने की बात कही थी । पुलिस पर सजकता से नहीं काम करने का आरोप लगाया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन