CRIME

सिवान में मिला अधेड़ का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मृतक फाइल फ़ोटो
रोते बिलखते परिजन

आजमगढ़, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव में सोमवार को एक अधेड़ का शव दूसरे गांव के सिवान में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी ने भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी (पिपरी) गांव निवासी अशोक तिवारी (53) रविवार की रात प्रतिदिन की तरह अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने चले गए। सोमवार सुबह दूसरे गांव के सिवान में गेहूं के खेत में उनका शव ग्रामीणों ने देखा। इस दौरान दमदीयावन गांव के प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पत्नी सरोज तिवारी ने जमीन विवाद में पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top