CRIME

लखनऊ : कमरे में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी 

ठाकुरगंज थाना की फोटो

लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव कमरे में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत ​श्रीवास्ताव ने बताया कि ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी में रहने वाले शत्रुघ्न राठौर का शव उनके कमरे में मिला है। पत्नी राखी की सूचना पर पहुंचे एसीपी चौक और ठाकुरगंज पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल की जांच की। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक खटर-पटर की आवाज आई। इस पर हम लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो पति शत्रुघ्न राठौर बिस्तर पर लेटे थे और उनके कान से खून निकला रहा था। हम लोग पड़ोसियों की मदद से उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि फील्ड यूनिट को मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top