भागलपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। बदमाशों ने हत्या कर शव को दियारा इलाके के मकई खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।
आज सुबह खेत पटवन करने गए एक किसान ने शव को देखा और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्णिया के रहने वाले है। आशंका जताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसकी हत्या शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से किया है। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर मृतक का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस को शव के पास से किसी महिला का एक पैड भी बरामद किया है। लोगों ने आशंका यह भी जताया है कि किसी महिला के अफेयर में इसकी हत्या की गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर कहलगांव एसडीपीओ भी पहुंचे, जहां पर बाइक नंबर से परिजन को घटना की जानकारी दी। एसडीपीओ शिवानंद सिंह का कहना है कि एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। शव मिलने से इलाके से जुटी भीड़ के बीच कई तरह की चर्चा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों को पहले से ही रोड मैप के बारे में पता था। क्योंकि यह देर रात हत्या कर यहां पर शव लाकर फेंक देना कोई बाहर के लोग नहीं कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर