प्रयागराज,06 जनवरी (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना क्षेत्र में सी पीडब्लूडी फेस—2 केंद्रांचल कालोनी में सोमवार को एक अधेड़ का शव फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि धूमनगंज के सी पीडब्लूडी सेट—2 केन्द्रांचल कालोनी निवासी श्याम सुन्दर (58) पुत्र स्वर्गीय अभिलाष का शव कमरे के अंदर फंदे पर पाया गया है। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अन्य बिंदुओं पर जांच करते हुए मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल