Chhattisgarh

बलरामपुर के जंगल में मिला नर हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटा

नर हाथी का शव मिला

बलरामपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में छतवा-हरीहरपुर रोड के पास जंगल में आज गुरुवार काे एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर, एसडीओ और डीएफओ समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हालांकि अब तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी फिलहाल इस बात की गहन जांच कर रहे हैं कि हाथी की मौत प्राकृतिक है, किसी बीमारी के कारण हुई है या यह शिकार या दुर्घटना का मामला है।

वन विभाग का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top