CRIME

घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

बच्ची का फाइल फोटो: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी में बंद एक आठ वर्षीय बालिका का शव मिला। शव का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बोरी में जबरदस्ती भरा गया था। बच्ची मंगलवार शाम से ही लापता थी। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस अफसरों ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सूजाबाद स्थित कामील शहीद मजार के पास रहने वाले दिव्यांग शहजादे की बेटी माहिरा (08 साल) मंगलवार शाम को घर से मोर्टिन लेने के लिए पास स्थित दुकान के लिए निकली थी। काफी देर बाद भी बच्ची जब घर नहीं लौटी तो दिव्यांग शहजादे और उनके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। देर शाम तक ढूढ़ने के बाद भी बच्ची का पता न चलने पर परिजनों ने सूजाबाद पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। परिजन पूरी रात बच्ची के न मिलने पर परेशान थे। बुधवार को घर से कुछ दूर स्थित कूड़े के ढ़ेर पर बोरी में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बोरी से शव बाहर निकलवाया गया तो बच्ची का शव देख शहजादे और उसके परिजन बिलखने लगे। संभावना जताई गई कि बच्ची को मारने के बाद उसके हाथ—पांव को रस्सी से बांध कर बोरे में भर कर यहां फेंक दिया गया। सूचना पाते ही एडीसीपी नीतू कादयान, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, रामनगर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top