Uttar Pradesh

रेलवे अंडर पास से मिला इटावा के युवक का शव, पुलिस जांच के जुटी 

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत वृहस्पतिवार को एक युवक का शव रेलवे अंडर पास से मिला है। मृतक इटावा से अहमदाबाद नौकरी करने जा रहा था। सम्भवतः उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जनपद इटावा के दिबियापुर निवासी प्रदीप कुमार (42) काम की तलाश में नौकरी करने अपने रिश्तेदारों के बुलाने पर अहमदाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था। वृहस्पतिवार को उसका शव थाना सिरसागंज क्षेत्र के बाछेमई रेलवे अंडर पास पर लोगों ने पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 2500 से अधिक की नकदी, एक मोबाइल व एक रेलवे टिकट मिला। रेलवे टिकट भदान स्टेशन से रूरा स्टेशन तक का है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर उसकी पहचान करते हुए सूचना परिजनाें को दी। सूचना पर परिजन भी आ गए।

परिजनों के अनुसार मृतक दो भाइयों में छोटा था तथा उसकी तीन बेटियां थी। वह गांव ने खेती करता था। रिश्तेदारों के बुलाने पर काम की तलाश में अहमदाबाद जा रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज का कहना है कि एक युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मृत्यु होना प्रतीत हो रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top