यमुनानगर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर की जम्मू कॉलोनी के में एक घर से व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया गया । पुलिस के अनुसार फिलहाल बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है।। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। मृतक की पहचान कोमल सिंह (65) के रूप में हुई।
मंगलवार को मामले की अधिक जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे ऋषिपाल ने बताया कि इस मामले की सूचना कल फोन द्वारा मिली थी। जब आकर शव को देखा तो चाचा काेमल सिंह की कुदरती मौत नहीं लग रही थी। गांधी नगर थाना जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि यमुनानगर की जम्मू कॉलोनी के रहने वाले भेड़ बकरी पालन का काम करने कोमल सिंह की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को सोमवार को उसके कमरे से शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मंगलवार काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौप दिया। मृत्यु की वजह के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग