दक्षिण दिनाजपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट के चकभृगु के चामटा इलाके में गुरुवार अपराह्न एक कॉलेज छात्रा का शव उसके घर में बरामद हुआ। घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
आरोप है कि घटना के कुछ देर पहले युवती का प्रेमी उसके घर आया था। उसके घर से निकलने के थोड़ी ही देर बाद युवती शव उसके घर में मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवती की पहचान मौसमी महंत के रूप में हुई है। परिजनों की शिकायत के अनुसार गुरुवार अपराह्न जब युवती अपने दस वर्षीय भाई के साथ अपने घर पर थी तभी चकभृगु इलाके का निवासी विद्युत मोहंत बाइक लेकर उनके घर आया। उसने मौसमी से मुलाकात की और चला गया। इसके तुरंत बाद मौसमी का शव उसके नाबालिग भाई ने घर में लटका हुआ पाया। इसी बीच युवक दोबारा घर आया और शव को फंदे से उतारकर बिस्तर पर रख दिया। इसी बीच मौसमी के भाई ने फोन कर अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद वे घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर बालुरघाट थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौसमी के परिजनों के परिवार के मुताबिक मौसमी ने अपने प्रेमी के उकसाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौसमी के पिता असीम महंत ने कहा, ”लड़की की मौत के लिए विद्युत जिम्मेदार है। मैंने पूरी कहानी बेटे के मुंह से सुनी। घर लौटकर देखा तो बिस्तर पर बच्ची का अकड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था। तब कोई फंदा नहीं था। विद्युत ने ही लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाया। बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय