CRIME

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री के भाई का शव नाले में मिला

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री अहसान फारूखी के आवास पर बदर फारुकी  के इंतकाल की सूचना पर गमगीन परिजन।

मुरादाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र के चौमुखा पुल के पास खुले पड़े नाले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री अहसान फारूखी के छोटे भाई बदर फारुकी (50 वर्ष) का बुधवार दोपहर शव पड़ा मिला। वह मंगलवार शाम से घर से लापता थे। परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे। सूचना पाकर परिवार वालों के अलावा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बिना कार्रवाई के शव परिजनों के हवाले कर दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सराय शेख महमूद में बदर फारुकी का परिवार रहता है। वह पीतल का काम करते थे। उनके बड़े भाई अहसान फारुकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में हैं। मंगलवार रात बदर फारुकी घर से बाहर निकले थे। देर रात तक वापस नहीं आए। परिवार वालों ने उन्हें तलाश किया, देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग किसी ने सूचना दी कि पुरानी तहसील के नाले में शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने बताया कि फारुकी की बाई पलक के ऊपर चोट के निशान थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले में गिरने की वजह से आंख के ऊपर चोट लगी होगी। पुलिस ने दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।

सदर कोतवाली इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार किया है। लिहाजा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top