Madhya Pradesh

भाेपाल : बरखेड़ा सालम गांव के खेत में मिला काले हिरण का शव, शिकार की आशंका

भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भोपाल से करीब 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह काले हिरण का शव मिला। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में शव लेकर आई। जहां डॉ. संगीता धमीजा ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार किया।

बताया जा रहा है कि काले हिरण का शव 15 से 20 घंटे पुराना है। शरीर पर गोली जैसा घाव है। आशंका है कि काले हिरण काेे गोली मारी गई है। शिकार संभवत: रात में हुआ है, लेकिन शिकारी शव नहीं ले जा सके। 3 दिन में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आएगी। पाेस्टमार्टम करने वाली डॉ. धमीजा ने बताया कि बरखेड़ा सालम से वन विभाग की टीम काले हिरण का शव लेकर आई थी। दो डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है। रिपोर्ट वन विभाग को दे देंगे। शव 15 से 20 घंटे पुराना है। वह वयस्क था। इधर, काले हिरण के शिकार के सवाल पर वन विभाग के जिम्मेदार बचते हुए नजर आ रहे हैं। एसडीओ धीरज सिंह चौहान ने बताया कि काले हिरण की मौत हुई है। टीम शव लेकर अस्पताल में गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद बताता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top