Uttar Pradesh

देवरिया में सहायक अध्यापक का शव पुरुष प्रतीक्षालय में  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

फोटो

देवरिया, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय पुरुष में एक सहायक अध्यापक संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी के हालत में मिले। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खुखुन्दु थाना क्षेत्र में परसिया अभिलाष के रहने वाले अखिलेश मिश्रा (50 ) पुत्र दुर्गा प्रसाद जो उच्च प्राथमिक विद्याल पड़री बनमाली सलेमपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पुरुष प्रतिक्षालय में वह संदिग्ध परिस्थिति में बेहोशी की हालत में मिले। जीआरपी इलाज के लिए उन्हे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top