बाक्सा (असम), 30 नवंबर (हि.स.। बाक्सा जिले के जलाह के रहने वाले एक युवक का शव महाराष्ट्र के इटारसी के समीप बरामद किए जाने के बाद मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाक्सा जिले के जलाह निवासी तरुण नाथ नामक युवक रोजगार के लिए महाराष्ट्र के नासिक गया हुआ था। ट्रेन से वह महाराष्ट्र से बजाली स्थित गेरुआपारा स्थित अपने ससुर के घर आ रहा था। परिजनों को शुक्रवार शाम को पता चला कि इटारसी जंक्शन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव बरामद किया गया है।
जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने चलती ट्रेन से युवक को फेंककर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी