Chhattisgarh

एक माह पूर्व लापता बुजुर्ग की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

जंगल में एक माह पूर्व लापता बुजुर्ग की लाश

बालोद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के खरखरा जलाशय के पास जंगल में एक माह पूर्व लापता बुजुर्ग की लाश रविवार काे फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी जांच में जुटी है।

डौंडीलोहारा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि खरखरा जलाशय के नजदीक लगे जंगल में बुजुर्ग की लाश मिली है। बुजुर्ग की पहचान परस राम (60 वर्ष) गांव अहिराबरन नवागांव थाना सुरेगाँव के रूप में हुई है। परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हर एंगल से पुलिस द्वारा जाच की जा रही है। हत्या या और कुछ सभी एंगल से जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दिवाली के दिन से घर से बिना किसी को बताए लापता हो गया था।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top