
प्रयागराज, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । दारागंज थाना क्षेत्र में स्थित किला घाट के समीप सोमवार को एक युवक का शव नदी में पाया गया। पुलिस का कहना है कि वह नैनी यमुना पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर हर्षवर्धन नगर निवासी पीयूष यादव(19) पुत्र प्रकाश यादव सोमवार को घर से निकला और चुपचाप नैनी पुल पर जा पहुंचा। उसने वहीं नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई। हालांकि उसका शव किला घाट के समीप पाया गया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे और उसकी पहचान की। हालांकि प्रथम दृष्टया उसकी मौत पानी में डूबने की वजह से प्रतीत हो रही है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
