ग्वालपाड़ा (असम), 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के जोगीघोपा- कामाख्या रेलवे ट्रैक के पास एक युवक युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जोगीघोपा- कामाख्या रेलवे ट्रैक के किनारे दो शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान जोगीघोपा के युवक नजीबुल हक और ग्वालपाड़ा की युवती यास्मीना खातून के रूप में की गई है। दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है। किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत होने का अनुमान जताया गया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त किया है कि दोनों किसी ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी