फिरोजाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। मृतक कैटरिंग का काम करता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लाई है और मामले की जांच में जुट गई है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव खड़ीत निवासी अभिषेक (26) पुत्र राकेश प्रजापति कैटरिंग का काम करता था। वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मौहल्ला खेड़ा स्थित एक किराए के मकान में रह रहा था। वह शादियों में केटरिंग का काम करता था। मंगलवार शाम को ही वह गांव से लौटकर आया था। पिता गाव में खेती करते हैं। बुधवार को जब एक युवक फिंगर चिप्स कटवाने आया तो युवक को शीशम के पेड़ पर लटका देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़