श्रीनगर, 03 मई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार दोपहर डक पार्क के पास डल झील में नाव पलटने के बाद लापता हुए एक युवक का शव शनिवार सुबह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचावकर्मियों ने बरामद कर लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि रैनावारी के चोपन मोहल्ले के लापता युवक का शव खराब दृश्यता के कारण रात भर बचाव अभियान स्थगित रहने के बाद मिला। उन्होंने बताया कि सुबह की पहली किरण के साथ तलाशी अभियान फिर से शुरू होने पर शव बरामद हुआ। उसकी पहचान श्रीनगर के रैनावारी के चोपन मोहल्ले के निवासी 24 वर्षीय तौफीक अहमद चोपन के रूप में हुई है।
इससे पहले तेज हवाओं के बीच नाव पलट गई थी जिससे दो मछुआरे पानी में गिर गए थे। उनमें से एक रैनावारी के अब्दुल मजीद खोसा को घटना के तुरंत बाद बचा लिया गया था जबकि शुक्रवार को कई प्रयासों के बावजूद चोपन का पता नहीं लगाया जा सका था।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
