Uttar Pradesh

मजदूरी के लिए घर से निकले युवक का जंगलों में मिला शव

आत्महत्या

जालौन, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों यानि 8 दिसम्बर को मोहल्ला आराजी लेन निवासी बकील (37) पुत्र मुन्ना कुरैशी मोहल्ले के ही ताहिर पुत्र सफसर उर्फ मुन्ना उसको घर से काम करने के बहाने ले गया था। परिजनों ने ताहिर के घर जाकर उसकी तलाश की तो कोई जानकारी नहीं दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए 17 दिसम्बर को बकील की मां ने कोतवाली कोंच में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार की दोपहर नदीगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गिदवासा के जंगलों में एक क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा है।

सूचना पर सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी, एसओ नदीगांव दिव्यप्रकाश तिवारी, एसएसआई कोंच अभिलाष मिश्रा, एसएसआई नदीगांव शैलेन्द्र कुमार, खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गिदवासा गांव से सिद्धबाबा मंदिर के रास्ते तकरीबन 8 सौ मीटर दूर जंगल में लगभग 50 फीट गहरे खंदक में कोंच से लापता युवक का क्षत विक्षत शव मिला। शव को जंगली जानवरों ने आधा नोच डाला था शव को देखकर लग रहा था कि शव लगभग दो तीन दिन से उक्त स्थान पर पड़ा रहा।

लेकिन बुधवार को शव से दुर्गंध आने पर जंगल में लकड़ी तोड़ने गए लोगों को दुर्गंध आने पर शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के बड़े भाई रसीद ने शव की शिनाख्त अपने भाई बकील के रूप में की। पुलिस ने शव को खंदक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top