सहरसा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानीबाग मवेशी हाट स्थित पानी भरे पोखर से सोमवार सुबह नगर क्षेत्र के वार्ड नं 13 नहर टोला निवासी 28 वर्षीय युवक मो.इरफान का शव बरामद किया गया।
मृतक यहां अपने ससुराल में ही रह रहा था।शव मिलने की घटना बाद आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। शव देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पानी से शव निकाल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुछ लोगों ने मवेशी हाट स्थित पानी भरे पोखर में एक शव तैरता देखा गया। शव होने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई। घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित नहर टोला से कुछ ग्रामीण पहुंच कर देखा तो शव की पहचान नहर टोला के रहने वाले मो याकुब के दामाद मो इरफान के रूप की गई।
परिजन ने शव को पानी से निकाल अनुमंडलीय अस्पताल ले गया।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी