
फिरोजाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत वृहस्पतिवार को बालू के ढेर में एक युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना उत्तर क्षेत्र के दखल निवासी बबलू (22) पुत्र वेद प्रकाश चूड़ी की जुड़ाई करता था। उसका शव गुरुवार को एक बिल्डिंग मैटेरियल की टाल पर लगे बालू के ढेर पर लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गय।, जिन्होंने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ मृतक के परिजनों से पूछताछ की। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी उत्तर का कहना है कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों द्वारा तहरीर देने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
