CRIME

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

थाने की फोटो
मृतक के पिता की फोटो

अमेठी, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है। मृतक की पहचान महोना पूरब गांव के राम मूरत (21) के रूप में हुई। वह मंगलवार दोपहर से लापता था।

मवैया रहमत गढ़ गांव के पंचायत भवन के पास बृहस्पतिवार को एक पेड़ पर मफलर से लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। कई घंटों की कोशिश के बाद मृतक की पहचान हो सकी। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता रामधन ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की दोपहर से गायब था। उन्होंने हर जगह तलाश किया। उनका कहना है कि परिवार में कोई विवाद नहीं था, जिससे बेटा आत्महत्या करता।परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राम मूरत की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।

शुकुल बाजार के थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि अज्ञात में पाई गई लाश की पहचान हो चुकी है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने लाश का पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस प्रत्येक एंगल से छानबीन में जुटी हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top