Haryana

कैथल में सैर के लिए घर से निकली महिला का तालाब में मिला शव

तालाब से बाहर निकल गया मृतक महिला का शव

पुलिस बोली पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का लगेगा पता

कैथल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव पाडला में सुबह तालाब में एक महिला शव तरता हुआ मिला। मंगलवार सुबह लोगों ने तालाब में तैरता हुआ महिला का शव देखा और तुरंत सरपंच को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक महिला की पहचान संतोष (50)के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि संतोष प्रतिदिन सुबह सैर के लिए जाती थी। अंदाज़ लगाया जा रहा है कि इस दौरान महिला का पांव फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। मौके पर पहुंचे थाना सदर प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top