वाराणसी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव के एक तालाब में मछली मारते समय ग्रामीणों के जाल में एक महिला का शव फंस गया। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सोमवार को सूचना पाकर मिर्जामुराद थाना प्रभारी और अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर थाना क्षेत्र सीमा विवाद के समाधान के बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया। महिला की शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ युवक तालाब में मछली मारने के लिए जाल फेंक रहे थे। इसी दौरान जाल में एक महिला का शव फंस गया। शव की हालत देख आशंका जताई गई कि 40 वर्षीय महिला की कहीं हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। महिला के मुह और चेहरे पर चोट का निशान भी मिला। मौके पर पहुंचे एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब ने देर तक पूछताछ के बाद तालाब के आसपास छानबीन भी किया। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस महिला के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी