सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के झंकार मोड़ इलाके से गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम विश्वनाथ घोष (55) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड के विद्यासागर पल्ली के निवासी थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति का शव हाइड्रेन के नीचे फंदे से झूलते हुए लोगों ने देखा। फौरन इसकी सुचना खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दी गई। ।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, विश्वनाथ घोष टोटो चलाता था। टोटो चलाकर उन्होंने अपनी दो बेटियों का विवाह किया था। बेटी के विवाह के बाद से वे कर्ज में डूब गये थे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार