Haryana

जींद : झाडिय़ों में मिला नवजात बच्ची का शव

मौके पर पड़ा शव।

जींद , 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे थाना पुलिस ने बुधवार को पटियाला चौक हांसी रोड रेलवे लाइन के निकट झाडिय़ों से एक नवजात बालिका का शव बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने नवजात बालिका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हांसी रोड पर रेलवे लाइनों के साथ झाडि़यों में कुत्ते के झुंड को राहगीरों ने देखा तो शक हुआ। जिस पर राहगीरों ने मौके पर जाकर देखा तो नवजात बालिका का शव पड़े पाया। जिस पर तुरंत प्रभाव से सूचना रेलवे थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर रेलवे थाना प्रभारी नरेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। बच्ची का जन्म भी पूरे समय मे हुआ था। शव की दशा से आशंका जताई जा रही है कि उसका जन्म नार्मल डिलीवरी से मध्यरात्री के बाद हुआ है ओर किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए बालिका को जन्म देने के बाद वहीं छोड दिया है। रेलवे पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे मे ले नागरिक अस्पताल पहुंचाया। रेलवे थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि झाडिय़ों में नवजात बालिका का शव मिलने की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे थे। नवजात की मौत कैसे हुई और यह कृत्य किसने किया है, जांच की जा रही है। अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top