बिजनौर, 05 मई ( हि.स.) | किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छितावर निवासी सूरज (24) पुत्र झबरे सिंह रविवार से घर से गायब था। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल जा रहे थे उन्हें झील में एक शव दिखाई दिया। शव होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस ने शव को झील से निकाल कर पहचान कराई तो शव की पहचान सूरज के रूप में हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दौरे पड़ते थे तथा वह मंद बुद्धि था। उसके पिता झबरे सिंह भी फालिस पड़ने से बीमार रहते हैं। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक पशुओं के लिए चारा लेने गया था। वह किसी कार्य के लिए झील पर गया होगा और हो सकता है उसे दौरा पड़ गया हो और वह झील में गिर गया हो। पानी से नहीं निकल पाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
