CRIME

सेंटपॉल स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवती का शव, दो साल से स्टाफ के लिए बना रही थी भोजन

चित्तौड़गढ़ शहर के सेंटपाल स्कूल में स्टाफ की संदिग्ध मौत की सूचना के बाद जांच के लिए पहुंची सदर पुलिस।

चित्तौड़गढ़, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सदर थाना इलाके में संचालित सेंट पॉल स्कूल में महिला स्टाफ के लिए भोजन बनाने वाली एक 22 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ है। वहीं युवती का शव सीढ़ियों पर लेटे हुवे है। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और परिजनों को सूचना दी गई है।

जानकारी के अनुसार सेंट पॉल स्कूल में पीछे की तरफ बने शिक्षिकाओं के निवास परिसर सेंट रिचर्ड कॉन्थिनो ब्लॉक में प्रार्थना स्थल के पीछे की तरफ सीढ़ियों पर युवती का शव पड़ा हुआ था। स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं के लिए खाना बनाने का काम रीना पारदी (22) निवासी झाड़ोल, उदयपुर करती थी। इसी का शव सेंट पॉल विद्यालय परिसर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। शव के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ है। इससे युवती के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। इस पर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय विनय चौधरी सेंटपाल स्कूल पहुंचे और मौका देखा। मृतका की शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाली एक रिश्तेदार को बुला कर इसकी सूचना दी गई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना भिजवाई गई है। परिजनों और एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दो साल पहले बड़ी बहन लाई थी चित्तौड़गढ़

शव को पहले देखने वाली शिक्षिका सिस्टर सुगन्या ने बताया की मृतका रीना यहां खाना बनाने का काम करती थी। सुबह उसने नाश्ता बनाया और जब 10.30 बजे चाय लेकर नहीं पहुंची तो वह देखने के लिए आई और सब तरफ के दरवाजे बंद देख कर उसने स्टाफ के अन्य लोगों को सूचना दी। इस पर दरवाजा तोड़ कर जब अंदर पहुंचे तो उसका शव पड़ा था। इसके बाद स्कूल के मैनेजर बाबू ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी में यह भी सामने आया कि लगभग 2 साल पहले इसकी बड़ी बहन प्रतापनगर में संचालित विद्यालय की इकाई में काम करने वाली शिक्षिकाओं के पड़ोस में खाना बनाने का काम करती थी। उसी ने इसका परिचय करवाया था और उसके बाद लगभग बीते 2 सालों से रीना यहां काम कर रही थी। इसे यहां रहने के लिए कमरा भी दिया गया था। फिलहाल परिजनों के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत के कारण क्या रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top