Jammu & Kashmir

उधमपुर के जंगल में मिला एक पूर्व ग्राम रक्षागार्ड का शव

जम्मू, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उधमपुर जिले के चापर इलाके के जंगलों में मंगलवार को एक पूर्व ग्राम रक्षा गार्ड का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है। उसकी पहचान चापर, उधमपुर निवासी अशोक कुमार (45) पुत्र रोमल चंद के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि चापर के जंगलों में राइफल (303) के साथ एक पूर्व ग्राम रक्षा गार्ड का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना मिली है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top