
मीरजापुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बंद पड़े भट्ठे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव काे ईंट से कूचा गया है। सीओ ने प्रभारी निरीक्षक व फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
चुनार सीओ मंजरी राव ने बताया कि मृतक की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से गांव में मकान बनाकर रह रहा था। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। भोरमार के ग्राम प्रधान सुभाष गुप्ता ने बताया कि शंकर की पत्नी गीता कुछ माह से अपने मायके गरौड़ी में रह रही है। मृतक की दो पुत्रियां हैं और उसकी बहन सीमा व बहनोई संगम भी उसी गांव में साथ रहते थे।
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी विवाद और अवैध कच्ची शराब निर्माण और बिक्री से जुड़े कारणों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
