शोणितपुर (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के तेजपुर के बरुवा सूबूरु इलाके में एक युवक का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि सड़क के किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद किया गया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी।
मृत युवक की पहचान देऊरी गांव के विकास कलिता के रूप में की गई है। पुलिस मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएअस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी