
कोकराझार (असम), 4 मई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अन्तर्गत दिनगांव के पास आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई । फकीराग्राम शहर के दिनगांव से सटे रेलवे 212/5 किमी क्षेत्र के अप लाइन रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ व्यक्ति का शव आज सुबह करीब 6:15 बजे देखे जाने पर स्टेशन अधीक्षक और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कोकराझार भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉयल नीले रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहने लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की मृत्यु अप ट्रेन से गिरने के कारण हुई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
