Uttar Pradesh

दो दिनों से लापता किसान का कुएं में उतराता मिला शव

मृतक किसान भूपेंद्र

जालौन, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। रामपुरा थाना क्षेत्र में गेहूं की कटाई के लिए निकले एक किसान का शव कुएं में मिला है। मृतक की पहचान उमरी गांव के भूपेंद्र सिंह सेंगर (30) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के उमरी का है। यहां भूपेंद्र 3 अप्रैल की रात को गेहूं की फसल काटने की बात कहकर घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार की दोपहर एक किसान पानी भरने कुएं पर गया। वहां उसने भूपेंद्र का शव पानी में तैरता देखा। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जालौन सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी संजीव कटियार के अनुसार, भूपेंद्र शराब पीने का आदी था। सम्भावना है कि शराब के नशे में वह कुएं के पास गया और गिर गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top