Uttar Pradesh

कब्रिस्तान में मिला शव डीएम के ड्राइवर के बेटे का निकला

बिजनौर ,3 मई (Udaipur Kiran) | बिजनौर के काजीपाड़ा स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त शानिवार को बिजनौर डीएम के ड्राइवर के बेटे हिमांशु के रूप में हुई। जो चार दिन से गायब था।

कल शुक्रवार शाम कोतवाली शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में धोबीघाट के समीप कब्रिस्तान में बनी कोठरी के बरामदे में मोहल्ले वासियों ने शव पड़ा देखा। मृतक की उम्र करीब 35-36 बताई जा रही थी । युवक ने जींस व नीला अंडरवियर पहना हुआ है तथा उपरी बदन नंगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार को आज बिजनौर के क़ाज़ीपाड़ा के कब्रिस्तान में मिली लाश की शिनाख्त हो पाई। लाश बिजनौर डीएम के ड्राइवर विजयपाल के बेटे हिमांशु की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि हिमांशु चार दिन से घर से गायब था। बताया गया है कि हिमांशु नशे का आदी था पूर्व में वह घर से जा चुका था | पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण किसी चोट व अन्य कारण स्पष्ट हो पाया है फिलहाल बिसरा जांच के लिए भेजा गया है |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top